Warning: is_writable(): open_basedir restriction in effect. File(/www/wwwroot/) is not within the allowed path(s): (/www/wwwroot/x.agrawal18.com/:/tmp/) in /www/wwwroot/x.agrawal18.com/wp-content/plugins/types/vendor/toolset/types/embedded/views/image.php on line 390

Agrasen

Narnauliya Agrawal Samaj

रक्तदान महादान है।  हमारे समाज के कई ऐसे लोग हैं जो जगह-जगह समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं एवं स्वयं भी रक्तदान करते रहते हैं। अथवा करना चाहते हैं कई ऐसे हैं , जो मांगे जाने पर रक्तदान कर सकते हैं। इन तमाम अलग-अलग सोचो को कार्यान्वित करने के लिए यह सेक्शन तैयार किया गया है।  जहां रक्तदाता अपनी जानकारी यहां डाल सकेंगे एवं जिन्हें रक्तदाता की आवश्यकता होगी उन्हें ढूंढ सकेंगे अथवा अपनी आवश्यकता को इस पन्ने पर रख सकेंगे।